एक्टिव भारत स्पोर्ट्स अकादमी हापुड़ की संचालिका सोनी भारत ने बताया कि अकादमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन में आधार पर नेशनल मार्शल आर्ट्स अकादमी इंडिया की बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता में मोहम्मद सुभान, दीपाली और मोहनीश त्यागी को येलो बेल्ट, ऐना भारत को ऑरेंज बेल्ट तथा अयान आलम और सिद्धार्थ भारत को ग्रीन बेल्ट प्रदान की गयी.
उक्त प्रतियोगिता में नेशनल मार्शल आर्ट्स अकादमी इंडिया में हैड कोच मास्टर बी. के. भारत की देखरेख में परीक्षक श्री मनीष कुमार द्वारा ली गयी.
सभी सफल खिलाड़ियों को अकादमी की संचालिका सोनी भारत द्वारा बधाई दी गयी।
- सोनी भारत
0 Comments