राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स अकादमी, इंडिया के तत्वावधान में एक्टिव भारत स्पोर्ट्स एकेडमी, हापुड़ में बेल्ट प्रमोशन परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।
लंबे समय तक कठिन प्रशिक्षण, जिसमें बेसिक, फॉर्म्स और स्पैरिंग की विशेष परीक्षा ली गई, के पश्चात निम्नलिखित विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की और नई बेल्ट से सम्मानित हुए–
1️⃣ सिद्धार्था भारत – ब्लू बेल्ट
2️⃣ सुभान सैफी – ग्रीन बेल्ट
3️⃣ मोहसिन त्यागी – ग्रीन बेल्ट
4️⃣ अना भारत – ग्रीन बेल्ट
5️⃣ विआन्नी त्यागी – येलो बेल्ट
6️⃣ माधव शर्मा – येलो बेल्ट
7️⃣ राघव शर्मा – येलो बेल्ट
इस अवसर पर मास्टर बी. के. भारत ने सभी सफल विद्यार्थियों को नई बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट्स न केवल शारीरिक बल प्रदान करता है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और जीवन मूल्यों की भी शिक्षा देता है।
🌍 उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स अकादमी, इंडिया को वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स यूनियन, साउथ कोरिया की मान्यता प्राप्त है, जो इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीयता और योगदान का प्रमाण है।
✨ कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और प्रशिक्षकों ने भी विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की।
0 Comments